In order to bring the country's economy back on track in the Corona era, the Modi government announced an economic package of 20 lakh crores. Finance Minister Nirmala Sitharaman is giving detailed information on this for three days. But the Congress is not happy with these announcements. Party spokesperson Randeep Surjewala has described the Modi government as anti-farmer and laborer. He said that this government believes more in jumalas.
कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से तीनों दिनों से इसपर विस्तार से जानकारी दी जा रही है. लेकिन इन घोषणाओं से कांग्रेस खुश नहीं है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार जुमलों में ज्यादा विश्वास रखती है.
#EconomicPackage #ModiGovernment #oneindiahindi